वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिला पुलिस से इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, आनरेरी इंस्पेक्टर दलसिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर हरिचंद व ईएसआई सुरेश कुमार का विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर सेवानिवृति के अवसर पर सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से लघु सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने चारों पुलिस अधिकारियों को फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व उपहार देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।

SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत हो रहे चारों पुलिसकर्मियों ने इमानदारी से कार्य करते हुए समर्पित होकर विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है, इसके लिए ये विशेष रूप से बधाई के पात्र है। इनमे इंस्पेक्टर राकेश शर्मा राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित है। SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन का एक अरसा पुलिस विभाग को दिया है। पुलिस की नौकरी में 24 घंटे तत्पर रहना पड़ता है। इसमे उनके परिवार का भी पूरा योगदान होता है। इसके लिए परिजन भी विशेष रूप से बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा की पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है। फरियादी शिकायत लेकर आते है। उनको जब न्याय मिलता है तो वह उस अधिकारी कर्मचारी को हमेशा याद रखते है। कार्य ऐसा करें जिससे हमेशा याद रखे जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। उन्होंने सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।
सेवानिवृत हुए चारों पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर अपनी नौकरी के दौरान किये उत्कृष्ट कार्यो का अनुभव पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सांझा किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, जिला न्यायवादी राजेश चौधरी और भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर वेदपाल, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज एवं सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजन व सगे संबंधी मौजूद रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT