36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- छत पर सो रहे थे 4 दोस्त, पीछे से आए चोर कर ली चोरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के गांव सिवाह में स्थित एक कॉलोनी में बंद कमरे से 4 दोस्तो का सामान चोरी हो गया.. दरअसल चारों दोस्त जिस कमरे के किराए में रहते हैं.. उसी छत पर चारों दोस्त सो रहे थे.. सुबह जब चोरों सो कर उठे और नीचे गए देखा की कमरे के भीतर चोरी हो गई.. चोरों ने कमरे के भीतर से चोरों मोबाइल फोन भी चुरा लिए.. इसके अलावा घर में रखे कैश, लैपटॉप और अन्य सामान भी चोरी हो गया.. पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है

 सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद तहसीन ने बताया कि वह यूपी का रहने वाला है.. उसके तीन दोस्त परवेज निवासी मुजफ्फरनगर, जावेद निवासी ग्राम राजपुर गढी और शहजाद निवासी ग्राम करवाडा है… चारों दोस्त पानीपत के सिवाह गांव में दीपक कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहते है.. 5 जून की रात करीब 1 बजे चारों दोस्त कमरे की छत पर सो रहे थे.. सुबह करीब 5 बजे उठे.. उस दौरान देखा कि नीचे कमरे से उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप चोरी हो गया है… इसके अलावा शहजाद का मोबाइल फोन और 4 जोड़ी कपड़ों से भरा बैग चोरी हो गया था.. परवेज का मोबाइल फोन और 1500 रुपए चोरी हो गए.. वहीं, जावेद के 4 हजार रुपए, एक इयरबड और घड़ी चोरी हो गई.. चारों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CM मनोहर लाल का 6 से 8 सितंबर को हिसार जिले के 9 गांवों में होगा जनसंवाद कार्यक्रम

Voice of Panipat

आज पानीपत मे पहुंचेंगे सीएम मनोहर लाल, असंल सिटी स्थित जैन स्थानक में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Voice of Panipat

हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी लड़ेगे विधानसभा उपचुनाव, BJP ने सैनी को उम्मीदवार किया घोषित

Voice of Panipat