April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में सेलर ऑफिस में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने बाबरपुर मंडी के सामने स्थित सेलर के ऑफिस में चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनमोल व किशन निवासी बाबरपुर, चंदन निवासी भूल भुलैया चौक व कर्ण निवासी शिमला मौलाना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 20 हजार रूपये की नगदी बरामद की। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 में बाबरपुर मंडी निवासी निखिल पुत्र सत्यपाल ने शिकायत देकर बताया था कि बाबरपुर मंडी के सामने उसका सेलर है। सेलर में उसने अपना ऑफिस भी बनाया हुआ है। 23 जनवरी की देर शाम ऑफिस पर ताला लगाकर वह घर आ गया था। अल सुबह उसकी आंख खुली तो उसने ऑफिस में लगे कैमरा को ऑनलाइन चेक किया तो 3/4 युवक ऑफिस के अंदर दिखे। यह सब देख वह ऑफिस पहुंचा तो ताला टूटा मिला। ऑफिस के अदर सामान भी बिखरा हुआ था। सामान चेक करने पर 20 हजार रूपये नही मिले। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की तो सेलर में पहले काम करने वाला युवक अनमोल व उसके तीन/चार अन्य साथी दिखाई दिए। शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर 13/17 पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए बुधवार देर शाम आरोपी अनमोल को उसके तीन साथी आरोपियों के सहित बाबरपुर मंडी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने मिलकर सेलर में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 20 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना से मौत पर  परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजे की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

Voice of Panipat

  आज भूलकर भी न करे ये काम, वरना नही मिलेगा फल

Voice of Panipat

अब गाड़ियों पर लगाना होगा स्टीकर, ना लगाने पर लगेगा जुर्माना, परिवहन विभाग ने की ये प्लानिंग

Voice of Panipat