April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

30 या 31 अगस्त रक्षा बंधन पर किस दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां दूर करें कन्फ्यूजन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- रक्षा बंधन देश के सबसे पॉपुलर त्योहारों में से एक है.. इस कारण देश के लगभग हर राज्य में रक्षाबंधन के दिन बैंक की छुट्टी होती है.. लेकिन इस बार कन्फ्यूजन बना हुआ है कि रक्षा बंधन पर बैंकों की छुट्टी 30 अगस्त को या फिर 31 अगस्त अगस्त को पड़ रही है। आइए जानते हैं..

*बैंक कि छुट्टी कब-कब रहेंगी जानिए*

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की छुट्टियों की सूची निकाली जाती है.. इसके मुताबिक, कुछ शहरों में रक्षा बंधन की छुट्टी 30 अगस्त को होगी और कुछ शहरों में ये 31 अगस्त को रहेगी..

आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, जयपुर और शिमला में बैंक 30 अगस्त को बंद रहेंगे.. वहीं, देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, तिरुवनंचपुरम में बैंक 31 अगस्त को बंद रहेंगे। 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ क्षेत्रीय त्योहार जैसे श्री नारायण गुरु जयंती और पंग-लहबसोल की छुट्टी है..

इसके अलावा अगस्त के आखिरी हफ्ते में 28 अगस्त और 29 अगस्त को पहला ओणम और तिरुवोनम के अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे.. बता दें, अगस्त में शनिवार, रविवार एंव अन्य छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंकों का अवकाश है..

*सितंबर 2023 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक*

सितंबर में श्रीकृष्णजन्माष्टमी, विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन और श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव जैसे राष्ट्रीय और क्षेत्रिय त्योहार के कारण बैंक की कुल 17 दिन की छुट्टी रहेगी.. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.. श्रीकृष्णजन्माष्टमी की 6 और 7 सितंबर (अलग-अलग शहरों में), गणेश चतुर्थी की 19 और 20 सितंबर को (अलग-अलग शहरों में) छट्टी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ओलिंपियन साक्षी मलिक ने छोड़ी कुश्ती, भावुक होकर कहा- हम लड़ाई नही जीत पाएं

Voice of Panipat

PANIPAT में दिवाली की रात हुए दो बड़े हादसे

Voice of Panipat

पहले महिला का उसके पति से कराया तालाक, और फिर महिला के साथ किया ये काम

Voice of Panipat