15.1 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

बेहतर कैमरा क्वालिटी से लेकर नए चार्जिंग पोर्ट तक, 3 बड़े बदलावों से बदलेगा iPhone चलाने का अंदाज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- iPhone15 Series को एपल ने तीन बड़े बदलावों के साथ पेश किया है.. New iPhone में इस बार पहले से ज्यादा पावरफुल चिपसेट, यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट (universal charging port) और बेहतर कैमरा (camera) क्वालिटी जैसे तीन बड़े बदलाव किए गए हैं..कंपनी  नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) में चार नए मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max वेरिएंट को लाई है..

पावरफुल चिपसेट:- नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को भी इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.. दरअसल, इससे पहले Apple iPhone 14 के केवल दो ही मॉडल Pro और Pro Max में यह सुविधा मिल रही थी.. वहीं नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 चिपसेट के साथ तैयार किया गया है..

नया चार्जिंग पोर्ट:- एपल ने इस बार नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के साथ USB-C पोर्ट सपोर्ट की सुविधा जोड़ी है.. दरअसल, इससे पहले कंपनी iPhone सीरीज के साथ लाइटनिंग पोर्ट केबल की सुविधा पेश करती थी.. USB-C पोर्ट सपोर्ट के साथ नए आईफोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा.. इसी के साथ आईफोन को नॉन-आईफोन डिवाइस के चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा। USB-C के साथ डेटा ट्रांसफर स्पीड भी पहले से कई ज्यादा तेज होगी..

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी:- नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को कंपनी ने 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है.. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे.. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा.. इसी के साथ Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है..

TEAM VOICE OF PANIPTA

Related posts

Golden Boy का शानदार तरीके से होगा पानीपत में स्वागत, घर पर बन रहा मनपसंद खाना..

Voice of Panipat

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले हो जाएं सावधान, अब कैमरे करेंगे चालान

Voice of Panipat

अब हरियाणा मे शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे बाजार और मॉल

Voice of Panipat