April 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

Panipat में जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 3600 रूपए की नगदी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या)-आरोपियो की पहचान सोनु पुत्र सोमपाल, विकाश पुत्र पाले राम, गोपाल पुत्र किशनपाल वासियान पुरेवाल कालोनी कच्चा कैम्प पानीपत के रुप मे हुई ।

SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा खाईवाली सहित अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को पुलिस की टीम ने जुआ व सट्टा खाईवाली कर रहे तीन युवकों को काबू किया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने का सामान गिट्टी इत्यादी व दाव पर लगी 3600 रूपए की नगदी बरामद हुई।


थाना किला प्रभारी एसआई सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना किला पुलिस की एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान बबैल से छोटु राम चौक की तरफ आ रहे थे जो छोटु राम चौक गन्दा नाला पुलिया के पास देखा तो 3 व्यक्ति गिट्टी से सडक किनारे सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे थे पुलिस टीम ने दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे तीनो आरोपी युवको को काबू किया। जिसके कब्जे से 3 गिट्टी,कपडा व 3600 रूपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियो ने अपनी पहचान सोनु पुत्र सोमपाल, विकाश पुत्र पाले राम, गोपाल पुत्र किशनपाल वासियान पुरेवाल कालोनी कच्चा कैम्प पानीपत के रूप में बताई।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर तीनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

27 जनवरी को खुद विधानसभा में जाकर दूंगा इस्तीफा- अभय सिंह चौटाला

Voice of Panipat

हैल्पलाईन नंबर 112 को जोड़ा जा रहा है एम्बुलेस के साथ, DC ने मीटिंग कर अधिकारियों को दे दिए कड़े निर्देश भी

Voice of Panipat

PANIPAT पुलिस ने साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक

Voice of Panipat