वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बहानगा ट्रेन हादसे को 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है.. अभी भी 28 शव एम्स भुवनेश्वर में रखे हुए हैं.. एम्स के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 10 दिनों में एक भी व्यक्ति शव पहचान के लिए नहीं आए हैं.. इन 28 शवों को आज भी अपनों का इंतजार है.. एम्स की तरफ से कहा गया है कि सीबीआई इफिसेल में जेनेटिक टेस्ट के बाद सभी शव सौंप दिए गए हैं.. हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं.. चूंकि, सीबीआई मामले की जांच कर रही है इसलिए सरकार के निर्णय लेने के बाद हम शवों को सीबीआई को सौंप देंगे.. पहले डीएनए जांच के लिए गई सैंपल रिपोर्ट आ गई है। 100 से 110 डीएनए टेस्ट किए गए हैं..
रेल मंत्रालय ने हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी है.. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.. सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार को पहले सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत 7 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.. जिन धाराओं के तहत उन्हें पकड़ा गया, वे सबूत नष्ट करने और गैर इरादतन हत्या से संबंधित हैं.. ट्रिपल रेल हादसे की जांच में पुष्टि हुई थी कि सिग्नल और दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की गलती और लापरवाही के कारण 2 जून को दुखद और भयानक रेल दुर्घटना हुई थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT