September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में 2 बदमाशों ने 2 दोस्तों से लूटे 3.70 लाख

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक तरफ जहां चोरी की घटनाएं बढ़ रही है..वही अब लूटपाट के मामले भी सामने आ रहे है….बदमाश अब दिन दहाड़े वारदातो को अंजाम दे रहे है…उन्हे न तो कानून का डर और न ही पुलिस का डर है….मामला पानीपत के कच्चा कैंप का है.. जहां पर दो दोस्तों से चाकू दिखाकर 3.70 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.. बता दे की दोनों दोस्त कुछ रुपए बैंक से निकलवा कर व कुछ रुपए घर से कैश लेकर काम जा रहे थे.. रास्ते में जब वह जाटल रोड के पास पहुचे.. तो यहां एक पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रुकवाया और चाकू दिखाते हुए उनसे पैसे ले लिया.. उसके बाद बदमाश वहा से फरार हो गए… जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी..

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह कच्चा कैंप का रहने वाला है.. वह पेशे से कंस्ट्रक्शन ठेकेदार है.. जिसकी सौंधापुर चौक के पास फैक्ट्री है.. बुधवार को घर से करीब 2.70 लाख रुपए लेकर चला था.. वह स्कूटी पर सवार होकर दोस्त संग बैंक पहुंचा.. यहां से भी 1 लाख रुपए निकलवाए.. दोनों स्कूटी से ही फैक्ट्री की ओर जा रहे थे.. फिर पीछे से एक पल्सर बाइक नकाबपोश दो बदमाश आए और उन्हें आवाज देकर रुकवाया.. जैसे ही वे रुके, बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकी दी.. इसके बाद उनसे कैश लूटा और स्कूटी की चाबी निकाल कर फरार हो गए.. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है.. पुलिस नें शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है..मामले की जांच में सीआइए यूनिट भी लग गई है.. क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है.. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कुछ सेकेंड में बिना OTP मांगे की ठगी, खाते से उडाए 50 हजार

Voice of Panipat

बड़ा हादसा, कार और ट्रेन की भीषण टक्कर, कार मे सवार थे पति-पत्नी

Voice of Panipat

दोस्त को शराब पीने से किया मना, तो दे दी ये सजा, पढिए

Voice of Panipat