November 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में घर में घूसकर पि# स्तौल से जा# नलेवा ह# मला करने मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-3 पुलिस टीम ने सींक गांव में घर में घूसकर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में दो आरोपियों को बुधवार शाम को सिवाह के पास रोहतक बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सींक गांव निवासी रोहित उर्फ गोलू व राहुल उर्फ गंजा के रूप में हुई है।

CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने मामले में नामजद फरार अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस बताया फरार उनके साथी आरोपी सींक गांव निवासी सुमित उर्फ बिहार उर्फ गंजा का सींक गांव में शराब ठेका है। आरोपी राहुल उर्फ गंजा ठेकेदार सुमित का दोस्त है और आरोपी रोहित उर्फ गोलू ठेके पर काम करता है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया वर्ष 2024 में सींक निवासी साहिल पुत्र तेजबीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमारे दोस्त वंश पर पिस्तौल से जांनलेवा हमला किया था। वारदात बारे थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज है। साहिल मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है। ठेकेदार सुमित उर्फ बिहारी की साहिल के परिवार के साथ रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते 14 सितंबर को उन्होंने साहिल व बिजेंद्र के घर घुसकर जांनलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम दिया।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से फरार इनके साथी आरोपी के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद करने का प्रयास करेगी।

यह है मामला
उरलाना कला चौकी में सींक गांव निवासी बिजेंद्र पुत्र तेजबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके छोटे भाई साहिल को तीन चार साल पहले गांव निवासी सुमित ने मुखबरी देकर देसी पिस्तौल सहित पकड़वाया था। मामले में साहिल को जेल जाना पड़ा था। उनके परिवार की एक महिला पर सुमित को दोस्त वंश गलत नजर रखता था।
इस बात लेकर भाई साहिल ने वर्ष 2024 में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर वंश पर पिस्तौल से गोली चला दी थी। तब वारदात बारे थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज हुआ था। उक्त मामले में भाई साहिल जेल से जमानत पर आया हुआ है।
सुमित इसके बाद उनके परिवार से रंजिश रखने लगा उनके साथ कई बार हाथापाई व झगड़ा कर पिता तेजबीर के साथ मारपीट भी की।
14 सितंबर को भाई साहिल को अपने एक दोस्त की बहन की शादी में जाना था। दोपहर करीब 1 बजे उसके दोस्त जीन्द के भागखेड़ा गांव निवासी मोहित, रिंकू व राकेश गाड़ी लेकर साहिल को साथ ले जाने के लिए घर के गेट पर खड़े थे।
तभी गांव निवास सुमित, राहुल उर्फ गंजा, अजय, वंश, अंकित, विनय व सोनीपत के ठगराना गांव निवासी अंकित व जीन्द के पढाना निवासी दीपक उर्फ जाफर वहा आए और गाली गलौच करते हुए उनके भांजे रितेश को थप्पड़ मारा। इनका साथी रोहित उर्फ गोलू घर से पिस्तौल लेकर आया। उक्त सभी आरोपी गेट को धक्का मारकर अंदर घूस गए, रोहित उर्फ गोलू ने जांन से मारने की नीयत से सीधा फायर किया। उन्होंने साईड में होकर अपनी जांन बचाई, गोली दिवार में जाकर लगी। वारदात को अंजाम देकर खाली खोल उठा सभी आरोपी जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना मतलौडा में बिजेंद्र की शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, 2 DSP समेत 24 पुलिसकर्मी तोड़ चुके हैं दम

Voice of Panipat

सुनारिया जेल में चले लात-घूंसे, बंदी का तोड़ा दांत

Voice of Panipat

राहुल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस

Voice of Panipat