वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका ने अमृत सरोवर के सौंदर्यकरण व काला आम युद्घ स्मारक को पर्यटन स्थल का रूप प्रदान कर विकसित करने को लेकर जिला सचिवालय में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली व जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि वे जिले के सभी गांवों को साफ-सुथरा देखना चाहते हैं ताकि शहर के लोग ये कहें कि हमें गांव से सीखना है। उपायुक्त ने बताया कि 31 अगस्त से पहले मत्स्य के लिए पोंड चालू हो जाने चाहिए। उपायुक्त ने सभी खण्ड एवं विकास पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को शीघ्रता से करें व इसके परिणाम उन्हें अति शीघ्र दिखाई देने चाहिए। जिला खण्ड एवं विकास पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी ने उपायुक्त व मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी को आश्वासन दिया कि वे इस कार्य के प्रति गंभीर हैं व इस पर अति शीघ्रता से कार्य करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि तालाबों के सौंदर्यकरण में किसी भी प्रकार की संबंधित विभाग के अधिकारी कोताही न बरते। सभी तालाबों को चकाचक करें उनके इर्द-गिर्द किसी भी प्रकार की गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। प्लास्टिक कलैक्शन सैंटर बनाकर कूड़े-कचरे को समाप्त करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य के लिए एक कमेटी के बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अवंतिका ने बताया कि अमृत सरोवर एवं अन्य तालाबों के सौंदर्यकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। इन अमृत सरोवरों पर पौधारोपण किया जा रहा है। सौंदर्यकरण के तहत और भी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बड़े प्रोजेक्ट के तहत काला आम युद्घ समारक में 14 एकड़ भूमि को तैयार किया जा रहा है जिसमें बोटिंग की सुविधा होगी। इससे जहंा लोगों को पर्यटन स्थल का आन्नद मिलेगा वहीं सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी हागी। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी रणसिंह के अलावा मत्स्य विभाग एवं अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT