वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय 14 जून को समाप्त हो चुकी है.. अब तक ग्रुप-C के सीईटी के लिए 13 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है.. हालांकि आज फीस जमा कराने की अंतिम तिथि है, जिस कारण रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा बढ़ सकता है.. संभावना है कि आयोग आज फीस जमा करने की लास्ट डे के बाद रजिस्ट्रेशन का सही आंकड़ा जारी करे.. वहीं आपको बता दे कि अभी तक लगभग 12 लाख अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर पाए हैं.. हरियाणा सीईटी का पेपर सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं के स्तर का होगा.. हालांकि अंग्रेजी और हिंदी विषय का स्तर मैट्रिक यानी 10वीं के लेवल का होगा.. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.. यह सीट एग्जाम सेंटर में एचएसएससी देगा.. जिसमें आपको सही विकल्प चुनकर गोले भरने होंगे.. ये परीक्षा कंप्यूटर पर नहीं होगी..

*1 घटा 45 मीनट का मिलेगा समय*
सीईटी के पेपर में पूरे 100 सवाल होंगे.. हर सवाल एक नंबर का होगा.. इसे पूरा करने के लिए 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा.. एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद उसे चेंज नहीं किया जाएगा। अगर आप जनरल कैटेगरी में हैं, तो आपको 50% नंबर लाने होंगे.. अगर आप रउ, रळ और डइउ जैसी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी में हैं, तो आपको 40% नंबर लाने होंगे..

*हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा पेपर*
सीईटी का पेपर हिंदी और अंग्रेजी यानी 2 भाषाओं में होगा। पेपर में 100 सवाल होंगे.. हर सवाल के 4 विकल्प यानी ऑप्शन होंगे.. जिनमें से सही जवाब चुनकर OMR सीट पर सही विकल्प वाले नंबर पर गोला लगाना होगा.. हर सवाल का जवाब देना अनिवार्य होगा…गलत जवाब होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी… अगर कोई युवा जवाब नहीं देना चाहता तो उसे 5वां गोला या बबल पर निशान लगाना होगा.. अगर ऐसा नहीं किया और किसी सवाल का उत्तर खाली छोड़ा तो 1 नंबर कटेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT