22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

फंस गए Haryana के 129 तहसील अफसर, CM सैनी ने ले लिया एक्शन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 129 (नायब तहसीलदार, तहसीलदार और डी. आर.ओ.) पर चार्जशीट की कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी है आपको बता दे कि इन अधिकारी पर है कि इन्होंने नियम 7 के तहत जरूरी NOC के बिना दर्जनों registries कीं… वहीं अब विभाग द्वारा इन अधिकारियों पर चार्जशीट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.. वहीं जिन अधिकारियों ने 50 से ज्यादा रजिस्ट्री की हैं..  उनके खिलाफ हरियाणा सिविल सर्विसेज कोड के रूल 7 के तहत सख्त कार्रवाई होगी.. वहीं 50 से कम रजिस्ट्री करने वालों पर रूल 8 के तहत प्रक्रिया चलेगा,,,, जो अपेक्षाकृत हल्की कार्रवाई मानी जाती है…

वहीं सरकार रिटायर हो चुके अधिकारियों के मामले में नरमी दिखा सकती है.. क्योकि इन मामलों में कोई वित्तीय गड़बड़ी सामने नहीं आई है.. फिलहाल इस पर विचार चल रहा है.. यह फैसला साफ संकेत देता है कि सरकार अब बिना अनुमति के की गई रजिस्ट्रियों को लेकर सख्ती बरतने वाली है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 2 NSS वालंटियर राष्ट्रपति से सम्मानित

Voice of Panipat

मारुति के सर्विस मैनेजर के घर पर हुई चोरी, चोरों ने नकदी समेत तीन लाख पर किए हाथ साफ

Voice of Panipat

Haryana के इस जिलें में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल, DC ने जारी किए आदेश

Voice of Panipat