April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

इस गोशाला में हुई 12 गोवंश की मौत, बड़ी वजह आई सामने, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के रोहतक जिले के गांव पहरावर से मामला सामने आया है। जहां पर स्थित गोशाला में बुधवार देर रात एक दर्जन से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई। गायों की मौत का कारण चारे की कमी, बारिश के बाद बढ़ी ठंड बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह मौके पर उच्चधिकारी व गोरक्षक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। गायों के शवों को उठाने का काम काफी देर तक चला। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार तक गोशाला की व्यवस्थाएं संभाल रहे राजेश टीनू लुम्बा का कहना है कि बुधवार रात को ही उन्होंने गोशाला की व्यवस्था की जिम्मेदारी श्याम जी गो सेवा समिति को सौंपी थी। इस दौरान कुछ लापरवाही हुई। गायों को चारा डालने में तीन से चार घंटे की देरी की गई। साफ-सफाई भी नहीं की गई। जबकि बारिश के बाद ठंड अधिक बढ़ चुकी थी। कुछ गाय पहले से बीमार चल रहीं थी। इन हालातों में ही कुछ गायों की बुधवार देर रात मौत हो गई।

गोशाला में आए पशु चिकित्सक डॉ. सूर्या ने गायों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की है। वहीं पूर्व संचालक राजेश टीनू ने उन्हें बताया है कि गोशाला का चार्ज सौंपने के बाद नई मजदूरों की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली और सफाई करने के साधनों संग रात ही आ गई थी, लेकिन काम ठीक से नहीं किया गया। अब गोशाला में पुरानी टीम को ही व्यवस्था सौंपने की तैयारी चल रही है। इधर गो रक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने गायों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर जांच करके कार्रवाई करने की मांग की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Bank Locker में रखें कैश पर कितना मिलता है मुआवजा? जानिए

Voice of Panipat

चर्मरोग चिकित्सा बहुआयामी विज्ञान है- डॉ सुमित

Voice of Panipat

रेपिस्ट को 25 साल की सजा, नाबालिग के साथ की थी गलत हरकत

Voice of Panipat