वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- जम्मू रेलवे स्टेशन (Jammu Raliway Station) के पास कार्य के चलते रेलवे ने अंबाला कैंट स्टेशन (Station) से निकलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है..रेलवे ने कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी समेत 10 ट्रेनों को पूरे तौर पर रद कर दिया है..इसके अलावा 10 ट्रेनों को बीच रास्ते रद करके पुन: संचालन, 7 ट्रेनों को देरी से और एक ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया जाएगा..
ट्रेन नंबर 18101 टाटा-जम्मूतवी 13 व 15 सितंबर को अमृतसर स्टेशन पर रद होगी.. इसी प्रकार 18309 संभलपुर-जम्मूतवी 14 और 16 सितंबर को अमृतसर, 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी 14 से 17 सितंबर पठानकोट, 19225 भगत की कोठी 15 से 18 सितंबर पठानकोट, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी 14 से 18 सितंबर तक पठानकोट पर रद होगी..
गाड़ी नंबर-12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल 14 सितंबर को, गाड़ी नंबर-12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी 15 सितंबर को, 12491 बरौनी-जम्मूतवी 17 सितंबर, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 15 सितंबर, 12265 दिल्ली सराय रोहिला-जम्मूतवी 15 व 17 सितंबर,12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिला 16 व 18 सितंबर,12413 अजमेर-जम्मूतवी 15 से 19 सितंबर, 12414 जम्मूतवी-अजमेर 14 से 18 सितंबर, 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार 17 सितंबर, 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी 18 सितंबर रद रहेगी..
गाड़ी नंबर-15655 कामाख्या-कटरा 17 सितंबर को 240 मिनट की देरी से, 12919 डॉ आंबेडकर नगर-कटरा 18 सितंबर को 210 मिनट की देरी से, 12471 बांद्रा-कटरा 18 सितंबर को 210 मिनट की देरी, 12920 कटरा-डॉ आंबेडकर नगर 19 सितंबर 180 मिनट,12472 कटरा-बांद्रा 19 सितंबर को 210 मिनट, 19416 कटरा-अहमदाबाद 19 सितंबर 120 मिनट की देरी से चलेंगी..वहीं, गाड़ी नंबर-12587 गोरखपुर-जम्मूतवी को जांलधर कैंट और सिटी से गुरादसपुर-जांलधर के रास्ते पर चलाया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT