15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

यहा से निकलने वाली 10 ट्रेन कैंसिल, 7 देरी से चलेंगी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- जम्मू रेलवे स्टेशन (Jammu Raliway Station) के पास कार्य के चलते रेलवे ने अंबाला कैंट स्टेशन (Station) से निकलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है..रेलवे ने कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी समेत 10 ट्रेनों को पूरे तौर पर रद कर दिया है..इसके अलावा 10 ट्रेनों को बीच रास्ते रद करके पुन: संचालन, 7 ट्रेनों को देरी से और एक ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया जाएगा..

ट्रेन नंबर 18101 टाटा-जम्मूतवी 13 व 15 सितंबर को अमृतसर स्टेशन पर रद होगी.. इसी प्रकार 18309 संभलपुर-जम्मूतवी 14 और 16 सितंबर को अमृतसर, 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी 14 से 17 सितंबर पठानकोट, 19225 भगत की कोठी 15 से 18 सितंबर पठानकोट, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी 14 से 18 सितंबर तक पठानकोट पर रद होगी..

गाड़ी नंबर-12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल 14 सितंबर को, गाड़ी नंबर-12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी 15 सितंबर को, 12491 बरौनी-जम्मूतवी 17 सितंबर, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 15 सितंबर, 12265 दिल्ली सराय रोहिला-जम्मूतवी 15 व 17 सितंबर,12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिला 16 व 18 सितंबर,12413 अजमेर-जम्मूतवी 15 से 19 सितंबर, 12414 जम्मूतवी-अजमेर 14 से 18 सितंबर, 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार 17 सितंबर, 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी 18 सितंबर रद रहेगी..

गाड़ी नंबर-15655 कामाख्या-कटरा 17 सितंबर को 240 मिनट की देरी से, 12919 डॉ आंबेडकर नगर-कटरा 18 सितंबर को 210 मिनट की देरी से, 12471 बांद्रा-कटरा 18 सितंबर को 210 मिनट की देरी, 12920 कटरा-डॉ आंबेडकर नगर 19 सितंबर 180 मिनट,12472 कटरा-बांद्रा 19 सितंबर को 210 मिनट, 19416 कटरा-अहमदाबाद 19 सितंबर 120 मिनट की देरी से चलेंगी..वहीं, गाड़ी नंबर-12587 गोरखपुर-जम्मूतवी को जांलधर कैंट और सिटी से गुरादसपुर-जांलधर के रास्ते पर चलाया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के इस गांव के 10 हजार मकानों को तोड़ेगा प्रशासन, जानिए क्यो

Voice of Panipat

होम लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान.

Voice of Panipat

HARYANA मे स्कूल ड्रेस मे देनी होंगी परिक्षाएं, नही पहनने पर एग्जाम सेंटर मे नही मिलेंगी एंट्री

Voice of Panipat