15.1 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

महिला का शातिर तरीके से काटा बैग, चुरा लिये 1 लाख रूपये

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के पानीपत जिले में शादी की शॉपिंग करने आई महिला का चोरों ने बैग काटकर 1 लाख रूपये चुरा लिये हैं। मामला हलवाई हट्‌टा बाजार का है जहां में चोरों ने खरीदारी करने आई महिला के कपड़े को थैले को काट कर चोरी कर ली। चोरों ने थैले से एक पॉलीथीन निकाल लिया, जिसमें एक लाख रुपए की नकदी थी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला एक दुकान पर जाकर सामान की पेमेंट करनी लगी। महिला ने परिजनों के साथ अपने स्तर पर चोरों की तलाश की। साथ ही कई दुकानों के सीसीटीवी भी खंगाले। मगर चोरों का कोई भेद नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत रविवार को पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर देर शाम चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पीडित महिला ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आसन खुर्द की रहने वाली है। 6-7 फरवरी को उसके भतीजे और भतीजी की शादी है, जिसकी तैयारियों में वह परिवार सहित लगी हुई है। इन्हीं तैयारियों के बीच 4 दिसंबर को वह अपने पिता कंवर सिंह और माता शिक्षा देवी के साथ हलवाई हट्टा की मार्केट में आई थी। उन्होंने सबसे पहले बर्तन खरीदे, जहां उन्होंने पेमेंट कर दी।

इसके बाद वे किसी दूसरी दुकान पर गए, वहां भी उन्होंने पेमेंट कर दी। तीसरे नंबर पर वे कपड़ों की दुकान पर गए, जहां कपड़ा खरीदने के बाद पेमेंट करने लगे तो देखा कि जिस कपड़े के बैग में एक पॉलीथीन के अंदर बंद करके रुपए रखे हुए थे, वह बैग एक तरफ से कटा हुआ था। उस कटे हुए रास्ते से वह पॉलीथीन निकली हुई थी। पॉलीथीन में 50-50 हजार की दो गड्डी रखी हुई थी। जबकि एक अन्य पॉलीथीन में 50 हजार रुपए और रखे थे, जो बच गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर देर शाम चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं लग पाया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के 23 शहरों में 4 घंटे बारिश का अलर्ट, 40KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

Voice of Panipat

ये 2 दुकानदार गिरफ्तार, बिना मास्क के 115 के काटे चालान

Voice of Panipat

पैट्रोल और डीजल कीमतों से परेशान ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इलेक्ट्रानिक वाहनों को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार

Voice of Panipat