25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

विश्वकर्मा योजना में सिर्फ 5 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 1 लाख का लान, जानिए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई.. इस बैठक में विश्वकर्मा योजना को मंत्रिमंडल ने अपनी मंजरी दे दी है.. मोदी मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के समक्ष रखी..

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है.. इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देशभर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.. अनुराग ठाकुर ने कहा 57,613 करोड़ रुपए में से 20,000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी.. यह योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा। यह योजना 10 वर्षों तक बस संचालन का समर्थन करेगी…

इसी बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मोदी मंत्रिमंडल ने विश्वकर्मा योजना को अपनी मंजूरी दी है.. उन्होंने कहा, विश्वकर्मा का मतलब है कि हमारे कस्बों, ग्रामीण, छोटे शहरों में बहुत सारे ऐसे वर्ग हैं, जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण स्किल पर काम करते हैं.. इसमें सोनार सोने का काम, लोहार लोहे का काम, चर्मचार चमड़े का काम इत्यादि शामिल हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 1 लाख 61 हजार विद्यार्थियों ने दी सड़क सुरक्षा नियमों की परीक्षा

Voice of Panipat

बेटी की शादी से पहले पिता की मौत, खुशियां बदली गम मे

Voice of Panipat

रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में SAI सेंटर खोलने के लिए रितिन खन्ना ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपा पत्र

Voice of Panipat