15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

 पानीपत में साइबर ठगी करने वाले 1 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के झांसे में लेकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को वीरवार देर शाम दिल्ली के नगली विहार से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय निवासी नंगली विहार दिल्ली के रूप में हुई। गिरोह के आरोपियों ने फोन पर बैंककर्मी बनकर समालखा के बेनीवाल मोहल्ला निवासी सुनील को क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के झांसे में लेकर 49740 रूपये की साइबर ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था। ठगी की उक्त वारदात बारे पानीपत साइबर क्राइम थाना में सुनील की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

थाना साइबर क्राइम कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी कॉलोनी का एक युवक साइबर फ्राड का काम करता है। आरोपी ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में आईडीएफसी बैंक की अपने खाते की चैक बुक व डेबिट कार्ड युवक को 11 हजार रूपए में बेच दिया। आरोपी ने 3 हजार रूपए नगद लिए थे और बाकी पैसों बाद में लेने की बात तय हुई थी।

पुलिस ने आरोपी संजय के कब्जे से खाते में प्रयोग मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद कर शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गिरोह में शामिल फरार उसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी

थाना साइबर क्राइम में समालखा के बेनीवाल मोहल्ला निवासी सुनील पुत्र रमेश चंद्र ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत में ई रिक्शा डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है। 26 जून 2023 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर बात कर रहे युवक ने अपने आप को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से होने बारे बताया। युवक ने झांसे में लेकर उसके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी लेकर 49740 रूपये की ट्रांजेक्शन कर फोन कट कर दिया। उसको बाद में पता चला आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी कर 49740 रूपये की ठगी कर ली। थाना साइबर क्राइम में सुनील की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लाठीचार्ज की वीडियो सामने आने के बाद पिता बूटा सिंह ने इनेलो के जिलाध्यक्ष का पद छोड़ा.

Voice of Panipat

हरियाणा के इस जिले में अब नहीं चलेंगी 10 साल पुरानी स्कूल बसें

Voice of Panipat

रेलवे ने Advance Ticket Booking का बदला नियम, अब इतने दिन पहले नहीं होगा रिजर्वेशन

Voice of Panipat