April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित 1आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रानी महल के नजदीक नाला पटड़ी पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अकबर निवासी मनमोहन नगर के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की संदिग्ध किस्म का एक युवक रानी महल की और से पैदल पैदल गंदा नाला पटड़ी के होते हुए छोटू राम चौक की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए रानी महल के नजदीक नाला पटड़ी पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक रानी महल की और पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अकबर पुत्र समीम निवासी मनमोहन नगर के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी अमित के खिलाफ थाना किला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। शौंक पूरा करने के लिए वह उक्त देसी पिस्तौल करीब 20 दिन पहले यूपी के कैराना में मिले एक अज्ञात युवक से 2500 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी दोस्तों में रौब जमाने के लिए उक्त देसी पिस्तोल को साथ लेकर चलने लगा। आरोपी अकबर के खिलाफ थाना किला में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अकबर को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी अकबर का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में थाना किला में मारपीट का एक मामला दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी जमानत पर है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे ASI फतेह सिंह ने जब्त बुलेट के निकाले टायर, हुआ गिरफ्तार..ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Voice of Panipat

गुंज रहे है बम बम भोले के जयकारे, शिवमय हुआ पानीपत-हरिद्वार रोड़

Voice of Panipat

आज हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग, कई बड़े फैसलों पर मिलेंगी मंजूरी

Voice of Panipat