वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा शिक्षा बोर्ड (board of Education) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल (Practical exam schedule) जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी से माध्यमिक यानी की कक्षा 10वीं और वरिष्ठ माध्यमिक (12वीं) के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी और 17 फरवरी 2024 तक चलेंगी. HBSE बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी कर चुका है. प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical exam schedule) सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगी.

हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड की ओर से एक बाहरी परीक्षक नियुक्त करके आयोजित कराई जाएंगी. हरियाणा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी रेगुलर छात्रों की की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के निरीक्षण लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे. वहीं बोर्ड ने रहा कि सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा के शेष विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित स्कूलों में संबंधित विषय के लिए नियुक्त शिक्षकों द्वारा आयोजित की जाएगी.
HBSE ने कहा कि संबंधित हरियाणा बोर्ड स्कूलों के प्रिंसिपलों/ प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र, छात्रों की ग्रुप फोटो डाउनलोड करें और परीक्षा के अंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर निर्धारित तिथियों पर ऑनलाइन अपलोड करें.
यहां चैक करें DateSheet
- HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर सीनियर सेकेंडरी/ सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
बता दें कि एचबीएसई हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 26 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. अभी हरियाणा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं जारी किया है. एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा.
TEAM VOICE OF PANIPAT