वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सभी स्कूलों में एक दिन के लिए समय में बदलाव किया गया है.. जिसके तहत प्रदेश के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घंटे देरी से खुलेंगे.. मंगलवार को दुर्गा अष्टमी है, इसलिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है.. बदला हुआ समय विद्यार्थियों व अध्यापकों दोनों पर ही लागू होगा.. विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.. जिसमें मंगलवार के लिए स्कूल का समय बदलने के निर्देश दिए गए हैं.. पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि 16 अप्रैल को स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक का रहेगा.. वहीं सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लगते हैं,, लेकिन विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को देखते हुए दो घंटे की छूट दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT