वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फासरिंग करने वाले 2 शूटरों मे एक हरियाणा के विशाल उर्फ कालू है..गुरूग्राम के महावीरपुरा का रहने वाला कालू सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर रोहित गोदारा का करीबी है.. उसने रोहित गोदार के कहने पर ही 29 फरवरी को रहोतक में क्रिकेट बुकी सचिन की हत्या की थी.. उसके बाद ही विशाल उर्फ कालू का नाम अपराध की लाइमलाइट में सामने आया.. सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद गुरुग्राम पुलिस के साथ- साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी विशाल उर्फ कालू के महावीरपुरा स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची.. पुलिस ने उसकी बहन और मां से भी पूछताछ की.. पता चला विशाल का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है.. उसका एक और भाई भी अपराधिक किस्म का है.. हालांकि सलमानखान के घर हुई फायरिंग के बाद अब कालू के परिवार के लोग घर पर नहीं है.. घर के बाहर ताला लगा हुआ है.. पड़ोसियों की मानें तो वे अपने रिश्तेदारों के यहां जा चुके हैं..
रविवार सुबह करीब 5 बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर बाइक सवार 2 शूटर ने 4 गोलियां चलाईं और भाग गए… मुंबई पुलिस की टीमों ने CCTV फुटेज खंगाले तो उसमें 2 शूटर दिखाई दिए..
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मुंबई और 29 फरवरी को रोहतक में हुए सचिन गोदा हत्याकांड के बाद जो सीसीटीवी सामने आया उसका मिलान किया तो उसमें एक व्यक्ति की हूबहू चेहरा विशाल उर्फ कालू से मिला.. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि कालू लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा के टच में था.. वहीं दूसरी तरफ सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने की जिम्मेदारी भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है.. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की गई है.. लेकिन दोनों ही जगह विशाल उर्फ कालू की भूमिका का पता चलने के बाद पुलिस टीमों ने दबिश देनी शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT