April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिवाली पर चलेंगी 174 स्पेशल बसें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार का उपक्रम HRTC दिवाली से 2 दिन पहले 174 स्पेशल बसों चलाने जा रहा है.. परसों यानी 10 नवंबर को 92 अतिरिक्त बसें और 11 नवंबर को 82 बसें चलाई जाएंगी.. इन बसों में दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा में नौकरी कर रहे लोग दिवाली पर आसानी से घर लौट पाएंगे.. इसी तरह दिवाली के बाद भी कुछ दिन तक अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी ताकि लोग इनमें वापस उन स्टेशन व प्रदेशों में पहुंच पाए, जहां वह कारोबार या नौकरी कर रहे हैं.. HRTC के निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इन बसों में कुछ वोल्वो और कुछ ऑर्डिनरी बसें भी शामिल है.. उन्होंने बताया कि 10 और 11 नवंबर को 174 स्पेशल बसें चलनी तय है..  यदि डिमांड ज्यादा की आती है तो इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.. मकसद यही है कि कोई भी व्यक्ति बसों की कमी की वजह से प्रदेश से बाहर न रहे..

हिमाचल प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़, दिल्ली, गुड़गांव, जालंधर और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी कार्यरत है.. ऐसे सभी स्टेशनों से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों को बसें चलाई जाएंगी.. HRTC के अनुसार, पालमपुर डिपो से 2 दिन में 7 ऑर्डिनरी बसें, जोगेंद्रनगर से 2, पठानकोट डिपो से 2, बैजनाथ डिपो से 4, धर्मशाला से 4, नगरोटा से 5 ऑर्डिनरी व 1 वोल्वो बस, हमीरपुर से 7 ऑर्डिनरी, देहरा से 4, ऊना 2, कुल्लू दो, मंडी दो, सुंदरनगर 1, सरकाघाट 2 और धर्मपुर 2, शिमला डिपो से 8 ऑर्डिनरी बसें चलाई जाएंगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

इन हस्तियों को मिले पद्म विभूषण, देखिए तस्वीरें

Voice of Panipat

बिग बॉस फेम एल्विश यादव पर बड़ा आरोप, FIR दर्ज, 5 गिरफ्तार

Voice of Panipat