September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

आजम खान को हुई 2 साल कि सजा, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- 2019 के हेटस्पीच मामले में सपा नेता आजम खान को 2 साल की सजा सुनाई गई है। शनिवार को रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने यह फैसला सुनाया….. आजम ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में CM-DM पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था….. इस पर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद ADO पंचायत अनिल कुमार चौहान ने थाना शहजाद नगर में केस दर्ज कराया था…..अनिल ने आचार संहिता के लागू होने के बावजूद आजम पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया था। आजम खान पर 3 धाराओं में केस दर्ज हुआ था…..

बताया जा रहा है कि आजम खान को 3 धाराओं में सजा सुनाई गई है। दो धाराओं में 2-2 साल की सजा सुनाई है। जबकि 1 धारा में 1 महीने की सजा सुनाई गई है…..जम ने मुख्यमंत्री और तत्कालीन DM के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था…..दरअसल, हरिद्वार हाईवे पर मुरादाबाद के छजलैट थाने के सामने 2 जनवरी 2008 को मुरादाबाद के तत्कालीन SSP प्रेम प्रकाश ने पूर्व मंत्री आजम खान की गाड़ी चेकिंग के लिए रुकवाई थी….इसके बाद उन्होंने आजम की गाड़ी पर लगा हूटर भी उतरवा दिया था। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया था। आजम खान वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए थे…. आस-पास के जिलों से भी सपा के नेता और कार्यकर्ता छजलैट पहुंच गए थे। तब आजम समेत दूसरे सपा नेताओं पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, भीड़ को उकसाने, बवाल कराने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था…..


आजम खान अलग-अलग मामलों में 27 महीने तक जेल में रहे…… उन्हें 19 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद 20 मई की सुबह वह सीतापुर जिला जेल से रिहा हुए थे। इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, अदीब आजम और सपा नेता शिवपाल यादव भी मौजूद थे……आजम के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी पर भी सवाल उठते रहे हैं। आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए आजम ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल किया। आजम रामपुर विधानसभा सीट से 10 बार विधायक रह चुके हैं…..

रामपुर में आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी गई है। उनके घर पर फिर से पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। 24 घंटे पहले ही उनकी सुरक्षा वापस ली गई थी। इसको लेकर सपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी लिखित प्रतिक्रिया जाहिर की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी, पानीपत से रोजाना दोपहर 12 बजे रवाना होगी बस

Voice of Panipat

पर्सनल लोन लेने लेने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

PANIPAT:- 7 किलो 500 ग्राम गांजा सहित महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी महिला 1 दिन की रिमांड पर

Voice of Panipat