34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आज रात इतने बजे दिखेगा चांद

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- आज के दिन सभी सुहागनों ने सुबह से व्रत रखा हुआ है..  जो कि शाम को चंद्रमा की पूजा के बाद खत्म हो जाएगा.. आज शाम 7 से रात तकरीबन 9 बजे तक देशभर में चंद्रमा दिख जाएगा… जो कि पूर्व-उत्तर दिशा के बीच नजर आएगा.. आपको बता दे की पड़ितो का कहना है कि मौसम की गड़बड़ी के चलते कभी चंद्रमा न दिखे तो शहर के मुताबिक चंद्र दर्शन के दिए समय पर पूर्व-उत्तर दिशा में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत पूरा कर सकते हैं..ये व्रत खास इसलिए है, क्योंकि आज बुधवार है..

ज्योतिषियों का कहना है कि आज के ग्रह-नक्षत्र सर्वार्थसिद्धि, सुमुख, अमृत और कुलदीपक योग बना रहे हैं.. करवा चौथ पर ऐसा चतुर्महायोग पिछले 100 साल में नहीं बना..आज बुधवार और चतुर्थी का संयोग भी बन रहा है.. इस तिथि और वार, दोनों के देवता गणेश जी ही हैं.. इन शुभ संयोग और ग्रह स्थिति से व्रत का पुण्य और बढ़ जाएगा..

करवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं.. इसके बिना पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होती है.. सिंदूर, मंगलसूत्र, बिंदी, मेहंदी, लाल रंग के कपड़े, चूड़ियां, बिछिया, काजल, नथनी, कर्णफूल (कानों के बूंदे), चांदी की पायल पायल, मांग टीका, तगड़ी या कमरबंद, बाजूबंद, अंगूठी, गजरा, आलता, इत्यादि सामान 16 श्रृंगार में आते हैं.. जो महिलाएं 16 श्रृंगार कर के करवा चौथ की पूजा करती है उनके पति की आयुं लंबी होती है। साथ ही दांपत्य जीवन में मधुरता आती हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गणतंत्र दिवस पर विज ने फहराया तिरंगा और जमकर किया डांस

Voice of Panipat

जेल मंत्री का बड़ा खुलासा- गुरमीत राम रहीम की जान को खतरा

Voice of Panipat

HARYANA:- प्रेमी के संग भागी पत्नी, दुखी होकर पति ने उठाया ये कदम

Voice of Panipat