32.4 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अप्रैल में इतने दिन नहीं खुलेंगे BANK, फटाफट निपटा ले BANK से जुड़े सारे काम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मार्च का महीना बस खत्म होने वाला है और अगले हफ्ते से अप्रैल (April 2024) का महीना शुरू हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है..RBI के Bank holiday List अनुसार अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.. ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना चाहिए..

1 अप्रैल 2024:- जब भी वित्त वर्ष खत्म होता है तो बैंक को पूरे वित्त वर्ष अकाउंट क्लोज करना होता है..अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को बैंक बंद रहेगा..

5 April2024:- तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jummat-ul-Vida के मौके पर बैंक बंद रहेगा..

9 April2024:- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे..

10 April 2024:- कोच्चि और केरल में ईद की वजह से बंद रहेंगे..

11 April 2024:- ईद की वजह से देशभर में कई बैंक बंद रहेंगे, लेकिन चंडीगढ़, गंगटोक,इंफाल,कोच्चि,शिमला, तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे..

15 April 2024:- गुवाहाटी और शिमला के बैंक हिमाचल दिवस की वजह से बंद रहेंगे..

17 April 2024:- 17 अप्रैल को रामनवमी है। रामनवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंक नहीं खुलेंगे..

20 April 2024:- अगरतला में गरिया पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे..

*इस दिन बंद रहेंगे देश के सभी बैक*

बता दे कि हर महीने के रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। अप्रैल में 7 अप्रैल (रविवार),13 अप्रैल (दूसरा शनिवार), 14 अप्रैल (रविवार), 21 अप्रैल (रविवार), 27 अप्रैल (चौथा शनिवार) और 28 अप्रैल (रविवार) को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

KMP पर 24 घंटे के जाम का ऐलान..इन रास्तो का करे प्रयोग..पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

Voice of Panipat

पानीपत में पति को उसकी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा पत्नी ने उसके बाद…

Voice of Panipat

खुशी- खुशी आ रहा था मामा के घर, समाने से आ गई तेज रफ्तार कार

Voice of Panipat