वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत 5500 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है… हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे उम्मीदवारों को जल्द से जल्द समाधान मिल सकें…

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 5500 पदों पर आज देर रात से आवेदन शुरू हो गया है… अब तक कई अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है जिसमें से काफी अभ्यर्थियों ने अपने फॉर्म को कंप्लीट/फाइनल सबमिट भी कर लिया है.. हिम्मत सिंह ने लिखा कि अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, कोई गलती न करें एवं अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही फाइनल सबमिट करें… अभ्यर्थी फाइनल सबमिट करने के बाद किसी भी प्रकार का करेक्शन नहीं कर पाएंगे। यदि किसी भी अभ्यर्थी को फॉर्म भरने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

