करनाल जिला के बल्लाह चौकी क्षेत्र एक शादीशुदा युवती संदिग्ध हालातों में लापता हो गई… युवती अपने मायके आई हुई थी और रात के समय बिना किसी को बताए घर से निकल गई… विवाहिता अपने साथ 70 हजार की नकदी व लाखों के गहने लेकर गई है.. परिजनों ने युवती की तलाश हर जगह की.. लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं लगा… परिजनों ने मामले की शिकाय पुलिस को दी… पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर लिया है..

विवाहिता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी की शादी मान सिंह गांव में कराई गई थी.. कुछ समय पहले वह अपने मायके में रहने के लिए आई थी.. रात के समय वह अचानक घर से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया… बेटी का मोबाइल नंबर भी परिवार के पास है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा.. पिता ने बताया कि बेटी के जाने के बाद घर से 70 हजार रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी, सोने की बालियां, पाजेब और एक सोने की चेन भी नहीं मिली… नकदी और अंगूठी एक थैले में रखी हुई थी… यह रकम एक-दो दिन बाद भैंस खरीदने के लिए रखी गई थी… परिजनों को शक है कि जाते समय बेटी यह सामान भी अपने साथ ले गई है…

*पहले भी युवक के साथ चली गई थी*
पिता ने बताया कि इससे पहले भी बेटी नाबालिग थी, तब वह एक युवक के साथ चली गई थी, उस समय उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था.. इस बार भी उन्हें पूरा शक है कि बेटी उसी युवक के साथ गई है। उन्होंने युवक के घर जाकर भी जांच की, लेकिन युवक भी घर पर नहीं मिला.. इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है… युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है… पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है… पुलिस का कहना है कि युवती को जल्द ही तलाश कर लिया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT

