वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में एक महिला को डांक के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला है.. पत्र में महिला और उसकी बेटी की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई है.. इस मामले में महिला ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है… पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसे 16 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का पत्र मिला.. पत्र में उसे और उसकी बेटी को बदनाम करने तथा उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी गई थी.. महिला का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी कई बार मौखिक रूप से उसे बदनाम करने और तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे चुका है..

वहीं महिला ने बताया कि आरोपी युवक गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई महिलाओं के मकानों के सामने लगे बिजली के खंभों पर अश्लील भाषा में आपत्तिजनक बातें लिखता था.. इससे गांव की महिलाओं में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ था… महिला को जब धमकी भरा पत्र मिला तो उसने इसे अपने परिवार और ग्रामीणों को दिखाया… ग्रामीणों ने पत्र में लिखी लिखावट को देखकर शक जताया कि यह गांव के ही सुनील नामक युवक की लिखावट से मेल खाती है.. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई..
*पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की*
थाना इसराना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी सुनील के खिलाफ बदनाम करने और अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएग…

TEAM VOICE OF PANIPAT

