वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के नारनोल में मां और बेटे ने एक साथ सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को पास किया है.. महिला 40 साल की है, तो उसके बेटे की उम्र 22 साल है.. खास बात है कि इस परीक्षा को लेकर दोनों ने कहीं पर कोई कोचिंग नहीं ली और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की… वहीं आपको बता दे कि महिला लक्ष्मी गांव कोजिंदा की रहने वाली है.. उसके ससुर हनुमान प्रसाद नारनौलिया रिटायर्ड जेई है.. वहीं लक्ष्मी गृहिणी है.. और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक एनजीओ चलाती है.. उसने अपने बेटे उज्ज्वल के साथ ही CET का एग्जाम दिया था।.. उज्जवल गुरुग्राम से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है..

लक्ष्मी के पति मेनपाल ने बताया कि जब बेटा सीईटी के फॉर्म भरने लगा तो उसकी मां ने भी इच्छा जाहिर की कि वह भी फॉर्म भरेगी.. मां की इच्छा पर बेटे ने ही अपना और अपनी मां का फॉर्म पहली बार सीईटी की ग्रुप सी की परीक्षा के लिए भरा… दोनों ही पहले प्रयास में सफल हो गए…

TEAM VOICE OF PANIPAT

