वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने त्योहारी सीजन में बाजारों की व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी के साथ बाजारों के प्रधानों की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विर्मश किया। बैठक में प्रधानों ने न केवल सुझाव दिए बल्कि पुलिस के साथ सुधार में हर प्रसास में सहभागी बनने की बात भी कही। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वस्त किया कि सुधार के किसी भी प्रयास में पुलिस बाजारों के प्रधान और शहर के लोगों के साथ है।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि त्योहारी सीजन में खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों की तरफ रुख करते है, जिससे बाजारों में सामान्य से ज्यादा भीड़ हो जाती है। इससे शहर मे जीटी रोड़ सहित बाजारों मे जाम की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए समय रहते उक्त कदम उठाया गया है ताकि लोगों को जाम की समस्या से न झुंझना पड़े। बैठक के दौरान सुझाव लेने के पश्चात इंसार बाजार, हलवाई हट्टा, गुड़मंडी, पचरंगा बाजार, शाह मार्केट, अमर भवन चौक, चौडा बाजार इत्यादी में ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के प्रेवश पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंध का निर्णय लिया गया। जिस भी दुकानदार को वाहन में सामान लेकर आना है वह सुबह 10 बजे से पहले व रात को 10 बजे के बाद लेकर जा सकेगा।
बाजार में कुछ दुकानदार दुकानों के बाहर सड़क पर रेहड़ी व फड़ी वालों से पैसे लेकर रेहड़ी लगवा अतिक्रमण करते है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अब बाजार में ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार व रेहड़ी संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त दुकानदारों से अनुरोध है कि वह दुकान की हद तक ही सामान रखे। बाजार में खरीददारी के लिए आने लोग अपने वाहन को फ्लाई ओवर पुल के नीचे पार्किग में खड़ा कर खरीददार के लिए बाजार में पैदल जाए।

17 मुख्य स्थानों पर लगाया जाएगा नाका
बाजारों में व्यस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की 10 राईडर के अतिरिक्त कमांडों की दो टीम निरंतर गश्त करेंगी। बाजारों में प्रवेश करने वाले 17 मुख्य प्वाइंट लालबती चौक, पालिका बाजार कट, गुरूद्वारा कट, पचरंगा बाजार, आरबीएल कट, एसडी कॉलेज कट, अमर भवन चौक, पशु अस्पताल वाली गली, दिल्ली जूस र्कानर, गंगापुरी चौक, कमल फर्नीचर, सलारगंज गेट, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुड़ मंडी, वीर भवन चुंगी, खेल बाजार व बैंक वाली गली पर बेरिकेडिंग के साथ नाका लगाकर बाजारों में वाहनों के प्रवेश को रोका जाएगा।
इसके साथ ही जीटी रोड से गुरूद्वारा रोड, जगननाथ रोड, एसडी कॉलेज के साथ लगता रोड ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के लिए वन वे रहेगा। यहा से प्रवेश कर सनौली रोड पर दिल्ली जूस कार्नर के पास निकल सकते है। सनौली रोड पर दिल्ली जूस कार्नर से बाजार की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।
SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने व यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियमों का उलंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस दौरान यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहन चालकों की गहनता से चेकिंग करवाए, जीटी रोड़ सहित वर्जित पार्किंग एरिया में वाहनों को खड़ा न होने दे उलंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई अमल में लेकर आए। बैठक में गौरव लीखा, अनिल मदान, दर्शन वधवा, चंद्र सहगल, सुनील सिंगला, सुशील भराडा, मोहित बजाज, मोहिंदर हुडिआ, प्रीतपाल सिंह, निशांत सोनी, अमन मुंजाल, संजय वर्मा, सागर खेतारपा, मीनाक्षी चावला, हप्पी पुनानी, राजेश लूम्बा, कंवल खुराना, कर्मचंद नारंग व थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर दिवान सिंह, ट्रैफिक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश, किला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास, थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिंदर, ट्रेफिक इस्ट जोन इंचार्ज एएसआई संदीप व ट्रेफिक वेस्ट जोन इंचार्ज एएसआई संदीप मौजूद रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT