23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पितृ पक्ष खत्म होने से पहले जरुर करें ये काम, आशीर्वाद देकर जाएंगे पितर!

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पितृ पक्ष वह समय होता है, जब हमारे पूर्वज पितृ लोक से 15 दिनों के लिए धरती पर आते हैं.. यह अवधि पूर्णरूप से पितरों को समर्पित होती है और इस दौरान सभी लोग अपने-अपने पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि करते हैं, ताकि पितरों की आत्मा तृप्त हो सके… इस साल पितर पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हुई… कुछ ही दिनों में पितृ पक्ष समाप्त होने जा रहा है… अगर आप श्राद्ध के समाप्त होने से पहले कुछ ज्योतिषीय उपाय करते हैं, तो आपके पितर प्रसन्न होंगे और अपनी कृपा बनाए रखेंगे… चलिए जानते हैं कि पितृ पक्ष कब समाप्त होगा और पितरों को प्रसन्न करने के उपाय क्या हैं…

पितृ पक्ष के अंतिम दिन को क्या कहा जाता है ?

पितृपक्ष का समापन सर्व पितृ अमावस्या के दिन होता है, जिसे महालया अमावस्या भी कहा जाता है. ऐसे में पितृ पक्ष का समापन 21 सितंबर 2025 को होगा… यह पितृ पक्ष का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण दिन माना गया है… इस दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए उनके निमित्त तर्पण और श्राद्ध करना बहुत अहम होता है…

जानिए पितृपक्ष के अमावस्या को क्या करना चाहिए

नदीं में स्नान और तर्पण:- सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदीं में स्नान करें या घर पर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें इसके बाद पितरों की आत्मा की शांति के लिए उनके निमित्त तर्पण और पिंडदान करें.

पितरों के देव की पूजा:- सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों के देव अर्यमा की पूजा करें, इससे पितर खुश होते हैं और आशीर्वाद देते हैं.

धार्मिक ग्रंथों का पाठ:- महालया अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए गीता, पितृ सूक्तम, पितृ कवच, या गरुड़ पुराण का पाठ करें.

दीपक जलाएं:- सर्व पितृ अमावस्या के दिन घर की दक्षिण दिशा में घी का दीपक जलाएं जो सूर्योदय से सूर्यास्त तक जलता र

ब्राह्मणों को भोजन:- इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है…

पशु-पक्षियों को भोजन:- अमावस्या पर भोजन बनाने के बाद सबसे पहले कौवे, गाय, और कुत्तों को अर्पित करें, क्योंकि पितृ देव इन रूपों में भोजन करने आते हैं.

नारियल की पोटली:- पितृ पक्ष की अमावस्या पर नारियल में तिल, जौ, और काला चना डालकर पोटली बनाकर नदी में प्रवाहित करें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिना परमिशन के नहीं छोड़ सकते देश, बृजभूषण को मिली रेगुलर बैल

Voice of Panipat

प्रशासन के नाम पर चंदा मांगने वाले अब होगें गिरफ़्तार

Voice of Panipat

पानीपत में INCOME TAX का धमाका ,बस सर्विस मालिक के घर छापा

Voice of Panipat