वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में हरियाणा का दबदबा एक बार फिर दिखा.. बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान ने ABVP कैंडिडेट के तौर पर जीत दर्ज की और नए प्रेसिडेंट बन गए… उन्होंने NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया.. आर्यन को 28,841 वोट और जोसलिन को 12645 वोट मिले…

आर्यन मान जीत के साथ हरियाणा से 8वें अध्यक्ष बने हैं.. आर्यन की जीत पर बहादुरगढ़ के लाल चौक पर जश्न मनाया गया.. आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई आर्यन ने कहा कि अध्यक्ष चुनने के लिए मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों का धन्यवाद करना चाहता हूं… मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस साल एबीवीपी की DUSU टीम पूरी लगन से काम करेगी…

वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद के ABVP के उम्मीदवार गोविंद तंवर को NSUI के राहुल झांसला ने 8,792 वोट से हरा दिया… गोविंद गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं…
TEAM VOICE OF PANIPAT