वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने हरिनगर की मांगे राम कॉलोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 8 वर्षीय बच्ची को महज 2 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।

थाना पुराना औद्योगिक में हरि नगर की मांगे राम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार देर रात थाना में आकर पुलिस को सूचना देकर बताया कि 8 वर्षीय बेटी को उसने देर शाम कॉलोनी में घर के पास स्थित परचून की दुकान पर बीड़ी का बंडल लाने के लिए भेजा था। बेटी काफी देर तक घर वापिस नहीं लौटी। उसने परिवारजनों के साथ कॉलोनी में आसपास बेटी की तलाश की जो नहीं मिली।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मांगेराम कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों में बच्ची की तलाश में लग गई थी। पुलिस टीम ने कॉलोनी में चौक चौराहे पर लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची हरि नगर में मिली।
बच्ची परचून की दुकान से सामान लेकर घर जाने लगी तो तभी रास्ता भटक गई। हरि नगर निवासी एक व्यक्ति ने बच्ची को गली में धूमते देख उससे घर व परिजनों का पता पूछा। बच्ची ने उसको रास्ता भटकने की बात बताई। व्यक्ति बच्ची के साथ उसके परिजनों की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस टीम बच्ची की तलाश करते हुए कॉलोनी में पहुंची।
पुलिस ने लापता बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। गुमशुदा बच्ची को सकुशल देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया और इसके लिए पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया।
SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि नागरिकों की मदद करना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पानीपत पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने व अपराध नियंत्रित के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर है।
SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वह अपने छोटे बच्चों का ध्यान रखें। छोटे बच्चों को घर के बाहर अकेला खेलने के लिए न छोड़ें। आमजन सामाज सेवी के रूप में काम करके पुलिस के साथ सहयोग करें। इस प्रकार गुम बच्चों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को डायल 112 नंबर पर दें और उनके परिजनों की मुस्कान लौटाने में पुलिस को पूर्ण सहयोग करें।
TEAM VOICE OF PANIPAT

