वायस ऑफ पानीपत (जिया)- आपको बता दे आज यानी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के 11 साल पूरे हो गए हैं…ये स्कीम 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी…. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) भारत सरकार की एक स्कीम है, जो 2014 में शुरू की गइ थी…इसका मकसद था कि देश के हर उस इंसान के पास बैंक खाता हो, जो अब तक बैंकिंग सिस्टम से बाहर था….खासकर गरीब, गांव वालों, मजदूरों और जिनके पास पैसे कम हैं, उनके लिए ये योजना लाई गई थी…इस योजना के तहत अब तक 56.16 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं,जिसमें 56% जन धन खाते महिलाओं के हैं।

जन धन योजना में आप जीरो बैलेंस खाता यानी बिना पैसे जमा किए बैंक खाता खुलवा सकते हो इस योजना में खाते के साथ मुफ्त में रुपे कार्ड मिलता है, जिससे तुम ATM से पैसे निकाल सकते हो या दुकानों पर पेमेंट कर सकते हो…खाताधारक को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है… सरकार की सब्सिडी, जैसे गैस सब्सिडी या दूसरी योजनाओं के पैसे, सीधे आपके खाते में आते हैं,बचत पर ब्याज भी मिलता है, जैसा कि आम तौर पर बैंक खातों में मिलता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT