31.9 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

KARNAL के गूगल बॉय कौटिल्य पंडित करेंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में करनाल के कौटिल्य पंडित उर्फ गूगल बॉय के नाम से मशहूर फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। इन्होंने 5 साल की उम्र में दुनिया भर के देशों की कैपिटल, करेंसी, जनसंख्या और भौगोलिक विवरणों को याद कर लिया था,जिसे लोग गूगल बॉय के नाम से जानने लग गए… 5 साल की उम्र में ही फेमस टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी बैठे थे।उन्हें अमिताभ बच्चन ने खुद गोद में उठाकर हॉट सीट पर बैठाया था, इससे उन्हें  रातों-रात प्रसिद्धि मिल गई। उनकी इसी तीव्र बुद्धी के कारण उन्हें ‘बाल मनीषी’ (बाल कौतुक) की उपाधि मिली… तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उन्हें ₹10 लाख का पुरस्कार दिया था और कई स्कूलों ने उन्हें अपने यहां पढ़ाने का ऑफर दिया था।

आपको बता दे इस बार इनकी चर्चा का विषय ये है की ये सिर्फ 17 साल की उम्र में इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ फिजिक्स की पढ़ाई करने जा रहे हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ब्रह्मांड विज्ञान (कॉस्मोलॉजी), प्लाज्मा फिजिक्स, डार्क मैटर, पार्टिकल थ्योरी और एआई फॉर ह्यूमेनिटी में रिसर्च करेंगे।आपको बता दे ऑक्सफोर्ड के बॉलियोल कॉलेज की तरफ से अगस्त में ही कौटिल्य को ऑफर मिला है। हालांकि अक्टूबर से डिग्री की शुरुआत होगी, साथ ही 25 लाख की स्कॉलरशिप मिली है… कौटिल्य ने जीडी गोयनका स्कूल से 12वीं पास की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बर्थडे पार्टी में कोल्डड्रिंक पिलाकर किया युवती को बेहोश, आंख खुली तो लूट चुकी थी अस्मत.

Voice of Panipat

मकान के बाहर बैठकर पी रहे थे शराब, मना करने पर गंडासी डंडों से किया हमाल किया, केस दर्ज

Voice of Panipat

ये 2 दुकानदार गिरफ्तार, बिना मास्क के 115 के काटे चालान

Voice of Panipat

Leave a Comment