December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

गुरुग्राम में फाजिलपुरिया को मारने आए शूटर्स का एनकाउंटर, 5 गेंगस्टर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे पुलिस ने बॉलिवुड सिंगर फाजिलपुरिया की हत्या की साजिस करने वाले शार्प शूटर का एनकाउंटर कर  गिरफ्तार कर लिया है… बताया जा रहा है ये वहीं शूटर्स है जिन्होंने गुरुग्राम में फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या कर दी थी, ये शूटर्स विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सरधानिया के लिए काम करते थे और उनके कहने पर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश कर रहे थे, इस बात का पता चलने पर STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने कारवाई कर मुठभेड़ के बाद 5 शूटर क गिरफ्तार कर लिया…..

बताया जा रहा है की बिना नंबर की इनोवा कार पर शक होने पर जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश करी तो बदमाशों ने  फायरिंग शुरू कर दी, तब पुलिस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए फायरिंग की, दोनो तरफ की फायरिंग में पुलिस ने चार बदमाशों को पैर में गोली मारी और एक को पकड़ा लिया। इस फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उन्हे कोई गोली नहीं लगी जिससे वे बच गए और सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। एनकाउंटर में विनोद पहलवान, पदम, शुभम और आशीष को गोली लगी हैं और गौतम को पुलिस ने अरेस्ट कर किया… पुलिस की टीमें आरोपियों के खिलाफ छानबीन कर रही है कि वे पहले किन किन वारदातों में शामिल रह चुके हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की ये गिरोह लगातार मशहूर हस्तियों और फाइनेंसरों को निशाना बना रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधुनिक हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शराब ठेकेदार से 4 लाख 48 हजार की लूट करने वाले 3 गिरफ्तार

Voice of Panipat

पुरानी रंजिश के चलते वकील पर की फायरिंग, युवक के खिलाफ केस दर्ज

Voice of Panipat

PANIPAT पुलिस के 4 अधिकारी हुए रिटायर्ड, SP ने फूल माला पहनाकर व उपहार देकर किया सम्मानित

Voice of Panipat