वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे दुबारा फिर ओलिंपियन पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट कर किसानों के समर्थन में अपना पक्ष रखा है….बजरंग पूनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित किसान महापंचायत में उठी मांगों को लेकर सरकार से सवाल किए हैं….आपको बता दे बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया हुआ पोस्ट में लिखा, “देशभर से किसान भाई महापंचायत में इकट्ठे हुए हैं और उनकी मांगें बिल्कुल स्पष्ट हैं।” उन्होंने किसानों की मांगों को दोहराते हुए कहा कि इनमें एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि व संबद्ध क्षेत्रों को अमरीकी सौदों से बाहर रखने और किसान आंदोलन के दौरान दर्ज केस वापस लेने की मांगें शामिल हैं।

बजरंग पूनिया ने सरकार पर वादा न पुरा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को अपने अधिकारों के लिए बार-बार आंदोलन क्यों करना पड़ता है, जबकि सत्ता के गलियारों में सिर्फ़ चुप्पी सुनाई देती है…..उन्होंने सरकार से किसानों की मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान देने को और उन्हें पूरा करने की बात कही…. हालांकि आपको बता दे बजरंग पूनिया की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT