वायस ऑफ पानीपत (जिया)-जैसा की आप लोग जानते है की गुरुग्राम की शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में हुई 9 करोड़ की डकैती में कुछ दिन पहले ही 10 में से 4 साथी पकड़े गए थे परंतु उस समय मास्टरमाइंड फरार था….. अब इस डकैती का मास्टरमाइंड विजय कुमार ने आखिरकार चरखी दादरी कोर्ट में आकर सरेंडर कर लिया, आपको बता दे विजय सोनीपत के गोहाना का रहने वाला है और उस पर चरखी दादरी में भी कई केस दर्ज हैं उसने इंस्टाग्राम के जरिए छोटे-मोटे अपराध करने वाले युवाओं को जोड़कर गैंग बनाया था।

हालांकि इससे पहले गुरुग्राम पुलिस चार आरोपियों को पकड़ चुकी है अब विजय ने दादरी पुलिस के सामने सरेंडर इसलिए किया ताकि पहले वहां की पुलिस उसे रिमांड पर ले और उसके बाद गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर सके, जैसे की आप जानते है वारदात से एक दिन पहले यानी 15 अगस्त को विजय ने सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव में गैंग के 10 लोगों को इकट्ठा कर डकैती की योजना बनाई थी…अगले दिन इन लोगों ने ब्रांच से 8.54 किलो सोना और 8.56 लाख रुपए कैश लूट लिया। इस सोने की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT