31.3 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

द्वारका एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से TOLLवसूली,मानव रहित होगा टोल

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे हरियाणा के गुरुग्राम में NHAI ने अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के बाद अब नया द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लेने की तैयारीयां शुरू कर दी है…करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत लगाकर बनाया गया ये एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन वाला हाईवे है जिसका उद्घाटन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था…….यहालांकि आपको बता दे की ये एक्सप्रेसवे अब तक जनता के लिए निशुल्क चल रहा है, परंतु अब इस एक्सप्रेसवे पर जल्द ही टोल टैक्स लेने की शुरूआत की जाएगी , गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बजघेड़ा में टोल प्लाजा पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है….अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी लेने के लिए प्रपोजल भी तैयार कर लिया गया है, अगर प्रपोजल स्वीकार कर लिया जाता है तो यह टोल वसूली एक सितंबर या फिर एक अक्टूबर से शुरू हो सकती है।

टोल दर की बात करें तो फिलहाल NHAI के प्रपोजल के हिसाब से प्राइवेट कार, वैन और जीप के लिए एक तरफ का टोल 105 रुपए और आने जाने का 155 रुपए का प्रस्ताव रखा गया है, वहीं कॉमर्शियल वाहनों के लिए ये 355 रुपए से लेकर 535 रुपए तक हो सकता है….इसके अलावा सालाना पास की दर 3 हजार रुपए प्रस्तावित की गई।हालांकि इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात ये है कि ये टोल मानव रहित रहेगा, यानी इस पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं रहेंगा….वहीं बिना रुके सफर करने से समय की बचत होगी,सोनीपत के बाद यह दूसरा मानवरहित टोल होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सड़क किनारे जूते पॉलिश कर घर चलाते थे सनी, अब बने इंडियन आइडल सीजन 11 के विनर

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रिबन काटकर की बनी नाइट मार्केट की शुरूआत, कही ये बात

Voice of Panipat

चोरी की 9 BIKE सहित पानीपत में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat