वायस ऑफ पानीपत (जिया)-यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज फिर से कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, पिछली बार भी ज्योति मल्होत्रा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिन ओर बढ़ा दी है।यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ करीब 2500 पन्नों की चार्जशीट दायर कर चुकी है। चार्जशीट में दावा किया गया है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने भारत की खुफियां जानकारी पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के साथ शेयर की है।

ज्योति ने कश्मीर में डैम के वीडियो शूट किए थे,यह डैम भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं….. हालांकि ज्योति ने कौन से डैम के वीडियो बनाए, अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है….हालांकि आपको बता दे चार्जशीट में ये भी दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों व एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो बनाए बल्कि उनको पाक एजेंटों को शेयर भी किया। वहीं ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि ज्योति की सोमवार को अदालत में पेश होगी, जहां उसे चार्जशीट की रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपी जा सकती है।
TEAM VOICE OF PANIPAT