वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-पानीपत से एक मामला सामने आ रहा है जहां एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने करवा चौथ के दिन पहली बार बलात्कार किया था.. आरोपी ने उसे धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया जिसके कारण नाबालिग गर्भवती हो गई। इस बात का पता तब चला जब वो अपनी नानी के घर गई और उसके पेट में दर्द उठा…. ननिहाल में जब नानी ने उसे डॉक्टर को दिखाया तो तब डॉक्टर ने उसके गर्भवती होने की बात बताई………इसके बाद चुपके से ननिहाल में ही उसका अबॉर्शन करा दिया गया……साथ ही भ्रूण को झाड़ियों में फेंक दिया गया।

पुलिस को जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि ननिहाल में लड़की को पेट में दर्द हुआ….चेकअप के बाद पता लगा कि उसके पेट में एक मरा हुआ बच्चा है, 6 अगस्त को मां-बेटी घर पर आई, यहां आने के बाद पत्नी ने घटना के बारे में अपने पति को बताया…..उसके बाद पिता ने अपनी बेटी से बात की तब बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले दिनेश ने 21 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन घर में घुसकर पहली बार उसके साथ जबरदस्ती रेप किया था और धमकी भी दी थी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो वो उसे जान से मार देगा, इसके बाद वो उसके साथ बार-बार रेप करता रहा….. इस पूरे मामले का पता चलने के बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी।
आपको बता दे मामला भ्रूण हत्या का था, तो इसलिए पुलिस ने लड़की की नानी को पकड़ लिया,फिलहाल, पुलिस ने नानी के खिलाफ गर्भ गिरवाने का केस दर्ज किया है। हालांकि वहीं, पिता के बयान पर रेप के आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट का अलग केस दर्ज कर लिया गया है….पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT