December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia News

भारत पर ट्रम्प का 50% टैरिफ, 25% आज से लगेगा

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जैसा की आपको पता है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आजकल अपने टेरिफ के फैसले को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है, उन्होंने हाल ही में भारत पर 25% टेरिफ लगाया था, और अब  ट्रम्प ने बुधवार को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर 25% टैरिफ बढ़ा दिया है…आपको बता दे की ये आदेश 27 अगस्त से लागू होगा। हालांकि एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि रूसी तेल खरीद की वजह से भारत पर ये एक्शन लिया गया है। इससे पहले उन्होंने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था,और अब 25% बढ़कर  भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा, हालांकि आपको बता दे की भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को गलत बताया है,वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयातित वस्तुओं पर कुल 50% टैरिफ लगाने के बाद संकेत दिया है कि सेकेंडरी सैंक्शंस भी जल्द लागू हो सकते हैं।

ट्रम्प ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर युद्ध को फंड करने का आरोप लगाया है……भारत ने इस कदम को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है और डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा की बात कही है….. भारत पर टैरिफ लगाने के तुरंत बाद ट्रंप ने संकेत दिए कि यह सिर्फ शुरुआत है. उन्होंने साफ कहा कि “अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं. देखते रहिए, आपको कई सेकेंडरी सैंक्शंस देखने को मिलेंगे…..आपको बता दे की इन भारतीय सामानों पर टैरिफ लागू नहीं होगा….टैरिफ से कुछ खास समानों को पहले ही छूट दे दी गई थी, वे छूट अब भी जारी रहेंगी….जैसे सेमी-कंडक्टर्स, स्मार्टफोन, कंप्यूटर, फार्मास्युटिकल्स, ऑटोमोटिव पार्ट्स, तांबा और अन्य धातु व खनिज इसमें शामिल हैं…इसका मतलब है कि भारत से इन सामानों के भेजे जाने पर अब भी एक्स्ट्रा टैरिफ लागू नहीं होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में BIKE चोर हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

सांसद का पहला प्रयास चढ़ा सिरे, PANIPAT के इस जगह पर 72 घंटे मे खोले जाएंगे दोनो तरफ यूटर्न

Voice of Panipat

कोरोना पर नई एडवाइजरी जारी ,जिनमें लक्षण नहीं वे भी संक्रमण फैला सकते हैं

Voice of Panipat