22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEntertainmentHaryanaHaryana NewsLatest News

मासूम शर्मा दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पब्लिक के डिमांड पर बैन गाने गाऊंगा

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक हरियाणवी सिंगर मासुम शर्मा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा की अगर लाइव सो में पब्लिक बैन गानो की डिमांड करेगी तो मैं उन गानो को गाऊंगा क्योंकि मेरे गाने यूट्यूब पर बैन हरियाणा सरकार की नजर में नहीं, पब्लिक जो सुनना पसंद करेगी मैं वो ही गाने गाऊंगा और साथ ही उन्होंने दिल्ली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैन काफिला का पोस्टर जारी करा और कहा मैं अब वर्ल्ड टूर करूंगा और इस दौरान अलग-अलग देश में गाने गाऊंगा।

हालांकि वहीं मासूम शर्मा ने कहा कि जो लोग सुनना चाहते हैं,मैं  वही गा रहा हूँ। अगर इस तरह के गाने बंद होने चाहिए तो फिर पहले लोगों को बदलना होगा…..मैंने शिव तांडव गाया तो 2 साल में उस पर 5 लाख व्यूज आए, जबकि जेल में खटोला, चंबल के डाकू जैसे गानो में एक ही दिन में 10 लाख से ऊपर व्यूज चले जाते हैं….. इससे साफ पता लगता है की लोग यही सुनना पसंद कर रहे हैं…..आपको  बता दें कि अभी तक हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले करीब 30 गाने बैन कर दिए है….इनमें सबसे ज्यादा  गाने मासूम शर्मा के हैं…. और कुछ समय पहले ही बैन गाना गाने पर उन पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ASI महिला से दुष्कर्म करने वाला JJP नेता गिरफ्तार, पढिए

Voice of Panipat

हरियाणा से होगी ई-कॉर्मस की शुरुआत

Voice of Panipat

PANIPAT:- खेत से घर लौट रहे युवक पर हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat