वायस ऑफ पानीपत (जिया)-जैसा की आपको पता है की IMA हरियाणा सरकार से काफि समय से आयुसमान कार्ड पर किए गए इलाज की बकाया राशि की मांग कर रही थी, जिस पर हरियाण सरकार ने अब आयुष्मान भारत-आयुष्मान हरियाणा योजना के तहत अस्पतालों को 300 करोड़ से अधिक रुपय जारी कर दिए है… आईएमए के अधिकारियों ने खुलासा किया कि निजी अस्पतालों को अभी भी 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया भुगतान नहीं मिला है……हालांकि अब तक IMA ने हड़ताल वापस लेने का एलान नही किया है…. संघ की ओर से 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निलंबित करने की चेतावनी दी गई है।

आपको बता दे की आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. महावीर पी. जैन ने कहा है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार चाहती है कि प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करें…. लेकिन जब भुगतान महीनों तक अटका रहता है, तो अस्पतालों को डॉक्टरों, कर्मचारियों को वेतन देने और चिकित्सा खर्च संभालने में मुश्किल होती है…इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने बकाया भुगतान जारी होने की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि यह शीघ्र ही अस्पतालों तक पहुंच जाएगा। उन्होंने योजना के दुरुपयोग की बात स्वीकार की है।
TEAM VOICE OF PANIPAT