December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

हरियामा सरकार ने निजी अस्पतालों को जारी किए 300 करोड़ रुपय, आयुषमान योजना के तहत रूके हुए थे पैसे

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-जैसा की आपको पता है की IMA हरियाणा सरकार से काफि समय से आयुसमान कार्ड पर किए गए इलाज की बकाया राशि की  मांग कर रही थी, जिस पर हरियाण सरकार ने अब आयुष्मान भारत-आयुष्मान हरियाणा योजना के तहत अस्पतालों को 300 करोड़ से अधिक रुपय जारी कर दिए है… आईएमए के अधिकारियों ने खुलासा किया कि निजी अस्पतालों को अभी भी 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया भुगतान नहीं मिला है……हालांकि अब तक IMA ने हड़ताल वापस लेने का एलान नही किया है…. संघ की ओर से 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निलंबित करने की चेतावनी दी गई है।

आपको बता दे की आईएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. महावीर पी. जैन ने कहा है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सरकार चाहती है कि प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करें…. लेकिन जब भुगतान महीनों तक अटका रहता है, तो अस्पतालों को डॉक्टरों, कर्मचारियों को वेतन देने और चिकित्सा खर्च संभालने में मुश्किल होती है…इस पर  हरियाणा के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने बकाया भुगतान जारी होने की पुष्टि की और आश्वासन दिया कि यह शीघ्र ही अस्पतालों तक पहुंच जाएगा। उन्होंने योजना के दुरुपयोग की बात स्वीकार की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शिक्षण व्यवस्था में CM सरकार का एक और बड़ा कदम, प्राइमरी टीचर्स की अंतरजिला स्थानांतरण प्रक्रिया हुई पूरी

Voice of Panipat

खेतो से टयूबवैल की केबल (तार) चोरी करने वाले दो आरोपित काबू

Voice of Panipat

PANIPAT: चालक का अपहरण कर केंटर लूटने वाले दो आरोपी काबू, वारदात में प्रयोग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

Voice of Panipat