वॉयस ऑफ पानीपत(रीद्धि)-आपको बता दे कि पानीपत में एक दादी की परपोता देखने की इच्छा ने एक नाबालिग लडकी की शादी तय करवा दी….सोमवार को जाटल रोड राधा कृष्ण मंदिर में एक नाबालिग लडकी की सगाई हो रही थी जो कि महिला एवं बाल संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा गुप्ता ने रुकवाई है….ये सगाई दादी की इच्छा से हो रही थी…दादी बिमार थी इसलिए उनकी इच्छा हुइ की वे जल्द ही परपौते का चेहरा देख लें, तो इस वजह से किशोरी की शादी करवाई जा रही थी।

उसकी दादी ने किशोरी की शादी करवाने की जिम्मेवारी जाटल रोड पर रह रही अपनी बेटी को दी थी, तो उसकी बेटी ने अपनी 15 साल की भतीजी की शादी सनौली रोड निवासी 24 साल के सौरभ से तय करवा दी….अब दौ दिन पहले ही उसे दिल्ली से पानीपत भेजा गया था….जब रेखा जी को इस सगाई का पता चला तो वो पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शादी को रुकवाया….हालांकि लड़के वालों का कहना है कि उन्हें नही पता था की लडकी नाबालिग है। सगाई रुकवाने के बाद दोनों पक्षों से शपथ पत्र लिया गया की जब तक लड़की बालिग नही होती तब तक उसकी शादी ना करवाई जाए।
TEAM VOICE OF PANIPAT