वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)- सोनीपत, रेवाड़ी से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा देने जा रही एक महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह उस वक्त हुआ जब महिला अपने 10 माह के बच्चे और देवर के साथ सोनीपत आ रही थी….घायलों को तुरंत खरखौदा के सिविल अस्पताल ले जाया गया…यहां से बच्ची, महिला और उसके देवर को गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई। महिला रेवाड़ी से परिवार के सदस्यों के साथ कार में एग्जाम देने के लिए सोनीपत जा रही थी।

कार 15 फीट की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन पर चली गई और पलट गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर घायल अंजना, याश्विन और सिद्धार्थ को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अंजना की मौत हो गई।
TEAM VOICE OF PANIPAT