36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

CET परीक्षा के लिए पानीपत पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध-SP भूपेंद्र सिंह

वायस ऑफ पानपीत (कुलवन्त सिंह):- आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशन में सुरक्षा योजना तैयार कर परीक्षा केंद्रों व उनके आसपास निगरानी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। परीक्षा के लिए जिला में 23 लोकेशन पर 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा को सुरक्षित माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना पुलिस की प्राथमिकता है। जिला पुलिस के 774 जवान व अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इसको लेकर सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज को सावधानी व सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए है।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी ट्रैफिक सुरेश कुमार सैनी को कड़े निर्देश दिए है। जिसमें परीक्षा के दौरान शहर व आसपास के क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारु और सुदृढ़ रखें, ताकि आने जाने वाले विद्यार्थियों व आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिला पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा केंद्रों व आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। तैनात सभी पुलिसकर्मियों द्वारा पूरी सावधानी बरतते हुए वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने परीक्षा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इचार्ज
को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी होटल, पीजी, साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानों पर सघन जांच अभियान चलाकर कड़ी निगरानी रखी जाए। पुलिस की संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही यातायात थाना प्रभारी व जोन इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखें ताकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों व आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो। पुलिस अधीक्षक पानीपत ने परीक्षार्थियों व उनके साथ आने वाले परिजनों से अपील की है कि जिले में कानून एवं व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें। वहीं अपने निजी वाहन से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा ना करके पार्किंग में ही खड़ा करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत को मिल सकती है 25 और ई-बसे

Voice of Panipat

अब केबल टीवी के लिये देने होंगे मासिक 100 रूपये, नहीं होना पड़ेगा परेशान

Voice of Panipat

HARYANA में इन 4 जिलों के लिए आई सेना में भर्ती, आवेदन से पहले पढ़ ले ये खबर

Voice of Panipat