35.8 C
Panipat
July 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat:- सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने ग्रुप सी की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर अंसल निवासी युवक से 5 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को वीरवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चंदौली निवासी जसबीर के रूप में हुई है। आरोपी जसबीर बिजली विभाग में क्लर्क के पद पर वर्तमान में अंबाला में तैनात है।

थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी जसबीर ने मामले में नामजद आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रचकर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात के अतिरिक्त नौकरी लगवाने व विदेश भेजने के नाम पर अन्य 9 लोगों के साथ करीब 43 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी जसबीर को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने साथ ठगी गई नगदी बरामद करने व अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

*यह है मामला*
थाना सेक्टर 13/17 में अंसल निवासी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पानीपत कचेहरी में एक वकील के पास इंटर्नशिप कर रहा है। वकील के पास पानीपत बिजली बोर्ड का पैनल है। किला सब डिविजन में तैनात कर्मचारी चंदौली निवासी जसबीर चैंबर पर आता था जो किला सब डिविजन के केसों की डिलिंग करता था। जसबीर ने उससे कहा वह एचएसएससी ग्रुप सी में सरकारी नौकरी लगवा देगा। उसके भाई सतबीर व उसके जीजा की उच्च अधिकारियों के साथ अच्छी पहुंच है। वह भी उन दोनों को पैसे देकर नौकरी लगा है। जसबीर ने ग्रुप सी की नौकरी लगवाने के उससे 10 लाख रूपए मांगे। जिसमें 5 लाख रूपए पहले व बाकी पैसे नौकरी लगने के बाद देने की बात कही।
उसने जसबीर पर विश्वास कर लिया और सीनियर वकील को साथ लेकर जसबीर के घर गया। जहा उन्हें जसबीर उसका भाई सतबीर व पत्नी मिली। उन सभी ने एचएसएससी बोर्ड में अच्छे संबंध होने का आश्वासन दिया। विश्वास कर उन्होंने हां कर दी। उससे वर्ष 2024 में 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच 5 लाख रूपए कैश व ऑनलाईन खातों में ले लिए। पैसे लेकर 4 महीने में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। जसबीर ने बाद में बहाने बनाकर टालना शुरू कर दिया और अपनी बहन व जीजा से फोन पर बात कराई। उन दोनों ने नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। बाद में जसबीर ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए नौकरी नहीं लगवाने की बात कहते हुए उसको दो चेक दिए। दोनों चेक खाते में लगाने पर बाउंस हो गए। बाद में आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सभी आरोपियों ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके साथ 5 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर ली। बाद में उसको पता चला की आरोपी जसबीर ने इस प्रकार अन्य लोगों के साथ भी करीब चार पांच करोड़ रूपए की धोखाधड़ी की है। थाना सेक्टर 13/17 में रोहित की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पोल्टी फार्म से प्लांट तक के सफर में माल चोरी का हुआ भांडाफोड़, ड्राइवर व कंडक्टर ने मालिक को पीटा.

Voice of Panipat

इन दो बैंकों की स्पेशल एफडी में निवेश की आखिरी तिथि नजदीक

Voice of Panipat

पिता ने ही की थी बेटे की हत्या, ऐसे खुला राज, खुद करवाया था बेटे के गायब होने पर केस दर्ज

Voice of Panipat