वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में लड़कियां लापता हो गई… इसराना थाना क्षेत्र से 22 साल की युवती और मतलौडा थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 16 जुलाई को अपने घरों से चली गई… परिवार वालों युवती की तलाश हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला… परिवार वालों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है…

इसराना थाना क्षेत्र के गांव बलाना में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने बताया कि वह एक साल पहले अपने परिवार के साथ यहां आया था। 16 जुलाई को वह और उसकी पत्नी काम पर गए थे। शाम को जब वे ड्यूटी से लौटे तो उनकी 22 वर्षीय बेटी घर पर नहीं मिली। परिवार ने आस-पास काफी तलाश की और पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस जांच में जुटी
मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव जोशी में रहने वाले एक मजदूर की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी भी उसी दिन घर से लापता हो गई। परिवार ने उसकी भी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसराना क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों के गायब होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है और लड़कियों की तलाश की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT