वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-हरियाणा के स्कूलों में अब पढ़े जाएंगे गीता के श्र्लोक , इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने प्रदेश के सभी विद्यालय मुखियाओं को पत्र लिखा है जिसमें उन्होनें बताया कि बच्चों के पूर्ण विकास के लिए गीता के श्लोक अति-आवश्यक हैं। इसका शुभांरभ हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड परिसर में स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल से हुआ। विद्यालय में सभी छात्र/छात्राओं ने प्रार्थना सभा में गीता के श्लोक पढ़े। इस दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने ऑनलाइन माध्यम से छात्र/छात्राओं को अपना आर्शीवाद दिया। स्वामी ज्ञानानंद महाराज काफी समय से गीता के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं, ताकि छात्र/छात्राओं में सार्थक गुण विद्यमान हो सकें ।

हालांकि बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया की गीता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी विद्यालय मुखियाओं से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन प्रार्थना सभा में गीता पाठ करवाएं, ताकि छात्र/छात्राओं में आध्यात्मिक गुणों का विकास हो। गीता जीवन का सार है। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा देशभर में गीता को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है, जोकि जीवन में काफी सार्थक साबित होगा। इस अवसर पर कृष्ण कृपा समिति के जिला अध्यक्ष नरेश आहूजा, सदस्य विनोद छाबड़ा, आत्म प्रकाश टुटेजा, चंद्र प्रकाश, बृजेश जावला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT